
दिल्ली का परिवार पूर्व में करा चुका हैं नेता समेत छ: पर केस
आरोपियों पर लगाया था परिवार ने किशोर का सिर फोड देने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। व्यापारी नेता ने 40 दिनों बाद दिल्ली के परिवार के साथ हुए विवाद को लेकर महिला समेत दो पर गाली गलोच, मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। बता दें कि दिल्ली के परिवार ने व्यापारी नेता समेत छ: लोगों पर पहले ही मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि व्यापारी नेता संजय त्रिवाल निवासी अमन चप्पल हाउस अपर रोड़ कोतवाली नगर ने शुक्रवार को तहरीर देते हुए शिकायत की है कि 12 जून 22 को उसकी दुकान पर दिल्ली का परिवार चप्पल खरीदने के लिए आया था। जोकि कम पैसे देकर समान ले जाने लगा। जिनसे पूरे पैसे देने को बोला गया। आरोप हैं कि अशोक पुत्र सूरजमल और बंसती देवी पत्नी मुकेश निवासीगण नवादा हाउसिंग काम्पलेक्स थाना नवादा नई दिल्ली ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने व्यापारी नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि 12 जून 22 को अशोक पुत्र सूरजमल निवासी-325 नवादा हाउसिंग कॉॅम्पलेक्सर थाना नवादा उत्तरी नई दिल्ली ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उनका परिवार गंगा आरती के बाद वापस आ रहे था, रास्ते में परिवार के लोग अपर रोड़ स्थित सचिन नाम की चप्पलों की दुकान खरीददारी कर रहे थे। उन्होंने दुकान से चप्पल खरीदी, चार रूपये कम होने के कारण बाद में देने को कहा गया था।
आरोप था कि इसी बात को लेकर दुकान का मालिक और अन्य पांच लोग इक्कठे हो गये, जिन्होंने परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। व्यापारियों ने उसके 15 साल के भतीजे निक्षित के सिर पर डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। आरोप था कि जिसको बचाने का प्रयास बच्चे की मां ने किया, तो उसकी मां के साथ व्यापारियों ने अभद्रता करते हुए छेड़खानी कर धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित की ओर सेे दुकान स्वामी संजय त्रिवाल को नामजद करते हुए पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।