
आरोपी से एयर पिस्टल, नकली आईकार्ड बरामद
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान हरकी पौड़ी के पास यूपी पुलिस वर्दी में एयर पिस्टल लटकाकर धुमते एक फर्जी दरोगा को पुलिस ने दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने नकली आईकार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सावन कांवड़ मेले में संदिग्ध पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी के दौरान हरकी पौड़ी के पास यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एयर पिस्टल लटका कर धुमता नजर आया। जिसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर हरकी पौड़ी प्रभारी मुकेश थलेड़ी ने उसके से बातों बातों मे पूछताछ शुरू की तो दरोगा जी की पोल खुल गयी। जिसको हरकी पौड़ी चौकी लाकर तलाशी ली गयी तो उसके पास से यूपी दरोगा का नकली आईकार्ड, एयर पिस्टल व 14 अलग-अलग विजिटिंग कार्ड हुए जिसमें कुछ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नाम के बरामद हुए है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहर पाल यादव उर्फ किशनपाल उर्फ विशना विष्णु उर्फ बाबूराम पुत्र चंद्रपाल निवासी श्याम सुंदर मंदिर कुशावली नाथनगर संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।