
नेताजी पर हमला दुकान के सौदे के पैसे वापस मांगने पर हुआ
दुकान पर बैठे नेताजी पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने वाले पर कनखल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेताजी ने तहरीर में आरोपी पर धारदार हथियार से अचानक जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप मढा है। हमला करने की वजह हरिद्वार स्थित दुकान के सौदे के तौर पर दिये गये पैसे वापस मांगना बताया जा रहा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि भाजपा कनखल मण्डल अध्यक्ष मंयक गुप्ता पुत्रा आदेश कुमार गुप्ता निवासी इन्दु एन्कलेव कनखल हरिद्वार ने थाना कनखल में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि किशन शर्मा पुत्र शिवराम निवासी त्रिलोक नगर कनखल हरिद्वार ने उसके मित्र के साथ हरिद्वार स्थित एक दुकान का सौदा किया था। जिसके एवज में पैसे लेने के बाद भी दुकान नहीं दी।
आरोप हैं कि इसी बीच जानकारी लगी कि दुकान किराये की हैं और किशन दुकान बेचने का सौदा पूर्व मे भी कई लोगों से कर पैसे ले चुका है। किशन के धोखाधड़ी का खुलासा होने पर उन्होंने किशन से दुकान के एवज में दिये गये पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने नहीं दिये। लेकिन किशन इसी बात से नाराज होकर उससे रंजिश रखने लगा।
आरोप हैं कि 18 जुलाई की दोपहर को वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी अचानक किशन हाथ में धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उनपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर उसका मित्र सावन लखेड़ा मौके पर पहुंचे और उनको किशन से बचाया। आरोप हैं कि वरना किशन उसको जान से मार देता। किशन ने जाते-जाते उनको जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।