
साइबर सेल ने 80 हजार वापस कराये, पीडित ने जताया आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऑनलाइन पैसे भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से एक लाख से अधिक की रकम उड़ा लेने तथा साइबर सेल द्वारा 80 हजार वापस कराने में सफलता हासिल की है। जिसपर पीडित ने साइबर सेल का आभार जताते हुए लोगों को साइबर ठगी से सचेत रहने को है। साथ ही साइबर सेल टीम के निर्देशो का पालन करने की अपील की है।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि मेहराज अली निवासी श्यामपुर हरिद्वार ने साइबर सेल को तहरीर देकर शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर ऑनलाइन पैसे भेजने के नाम पर उसके खाते से 1,02,000 की ठगी कर ली। पीडित ने तहरीर में कहा हैं कि उसके एक मित्र को अज्ञात नम्बर से कॉल आया। कॉलर द्वारा उसके मित्र को ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। जिसपर उसके मित्र ने उसको कॉल कर बताया कि उसका कोई परिचित उसे कुछ धनराशि अपने बैंक खाते में जमा करवा ले।
मित्र की बात मान कर अज्ञात कॉलर से सम्पर्क किया गया तो उसने धनराशि ऑनलाइन भेजने के लिए एक क्यू आर कोड़ भेज कर उसको स्कैन कर अपने बैंक खाते में जमा करने को कहा गया। जिसपर विश्वास कर उसके द्वारा क्यू आर कोड स्कैन कर यूपीआई पिन डाल दिया। जिसके बाद उसके खाते से 1,02,000 की नगदी निकल गयी।
साइबर सेल ने पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित गेटवे से सम्पर्क कर निकाली गयी धनराशि से 80 हजार की नगदी तत्काल होल्ड करवा कर पीडित के बैंक खाते मे वापस कर ली गयी। खाते से निकाली गयी धनराशि से 80 हजार की धनराशि वापस मिलने पर पीडित ने साइबर सेल का आभार जताया है। साथ ही पीडित ने लोगों से अपील की हैं कि साइबर ठगी से सावधान रहे और साइबर सेल द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करेें।