
युवती को बनाया गर्भवती, दवा देकर कराया गर्भपात
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार
पीडिता की तहरीर पर सिडकुल थाने में मुकदमा, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा जबरन गर्भपात कराते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने सिडुकल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है। युवती ने शिकायत की एक-एक प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली, डीजीपी उत्तराखण्ड, डीआईजी गढवाल परिक्षेत्र समेत एसएसपी हरिद्वार को भेजी है। सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बिजनौर यूपी हाल सिडकुल निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि वह सिडकुल क्षेत्र में किराये पर रहकर फैक्ट्री में काम करती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात शिवम कुमार पुत्र निरंकार सिंह निवासी कुटिया कॉलोनी शुगर मिल कोतवाली शहर बिजनौर यूपी के साथ हुई। जिसके बाद शिवम का उसके कमरे पर आना जाना शुरू हो गया, इसी दौरान शिवम ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
आरोप हैं कि शिवम ने उसको शादी का झांसा देकर जबरन शरीरिक सम्बंध् बना लिये। जिसके बाद शिवम का यही सिलसिला जारी रहा। शादी के लिए कहने पर शिवम उसको कुछ समय देने का बहना बनाकर टालता रहा, इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी। आरोप हैं कि जिसकी जानकारी शिवम को दी गयी तो उसने जबरन उसको गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। शिवम पर शादी का करने का दबाब डाला गया तो उसने गाली गलोच करते हुए मारपीट कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप हैं कि इसी दौरान शिवम के द्वारा उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन शोषण शुरू कर दिया, जिसका विरोध् करने पर उसके द्वारा गाली गलोच व मारपीट कर जान से मारने की धतकी देना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद शिवम उसको इस हालत में अकेला छोड़ कर चला गया। जिसकी तलाश व मोबाइल पर फोन करने का प्रयास किया तो उसका कुछ पता नहीं चला और उसका मोबाइल फोन पर स्वीच आफ है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।