पत्नी ने करायी थी कनखल थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज
लोगों का 2 से 3 लाख का कर्जा होने पर हुआ था लापता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लेनदारों से बचने के लिए घर से बिना बताये लापता हुए व्यक्ति को कनखल पुलिस ने रविवार को क्षेत्र से बरामद कर लिया। जोकि छह दिनों सें घर से लापता चल रहा था। पत्नी की ओर से कनखल थाने में पति के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
कनखल पुलिस के मुताबिक पिछले छह दिनों से लापता व्यक्ति मनीष कुमार निवासी मौहल्ला शेखुपुरा कुमारगढा कनखल को क्षेत्र से आज बरामद कर लिया। पति के लापता होने के सम्बंध् में पत्नी शिवानी ने कनखल में तहरीर देकर लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने लापता मनीष को कनखल क्षेत्र से ही बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान मनीष ने बताया कि वह सब्जी की ठेली लगाता है। उसके उपर लोगों का 2 से 3 लाख का कर्जा हो गया हैं। जिसकारण लेनदारों से बचने के लिए वह घर में बिना कुछ बताये चला गया। लापता के दिनों में उसने ऋषिकेश और रूड़की में दिन बीताये। वह आज कनखल अपने लापता होने के सम्बंध में स्थिति को भांपने के लिए पहुंचा था। परिजनो ने मनीष के सकुशल बरामद होने पर पुलिस का आभार जताया है।
