कांवड़ मेले में तैनात कर्मी ड्यूटी को गम्भीरता से निभाये: डॉ. राजेश
कांवड मेले के शुभारम्भ होने के साथ ही कांवडियों का आगमन शुरू
भूमानंद हॉस्पिटल के अस्थाई चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में भूमानंद हॉस्पिटल के अस्थाई चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कांवड मेला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि कांवड मेले के बडे आयोजन में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को ड्यूटी निभाने के साथ—साथ पुण्य कमाने का भी मौका मिला है। शिविरों में तैनात सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह ईमानदारी के साथ करना है।

विभिन्न प्रांतों से हरिद्वार पहुंचने वाले कांवडियों का यहां पर उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को उनकी हर दुख तकलीफ में सवेंदनशील बनकर परिवार के सदस्यों की तरह उपचार रखना है। जिससे बीमारी के कारण उनकी आस्था मे कोई रूकावट न हो पाये। कांवड़ियेें जब हरिद्वार से गंगा जल लेकर निकले, तो वह हरिद्वार तीर्थ नगरी और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के प्रति अच्छी सोच लेकर अपने गतंव्य तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव हैं कि स्वास्थ्य विभाग कर्मी कांवडियों के साथ अपनात्व का भाव रखकर उनकी सेवा करेगें। कांवड़ मेले का शुभारम्भ 14 जुलाई से प्रारम्भ होने के साथ ही कांवडियों का तीर्थनगरी में आगमन भी शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित अस्थाई चिकित्सा शिविरों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। शिविरों में तैनात कर्मचारियों को भी 26 जुलाई तक कांवडियों की सेवा में रहकर अपनी ड्यूटी को बखुबी से अंजाम देना है।
नोडल अध्किारी डॉ. राजेश गुप्ता ने चिकित्सा शिविर में तैनात कर्मचारियों को कांवड मेले के सम्बंध् में टिप्स देते हुए ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निर्वाह करने का आहवान किया। इस मौके पर भूमानंद हॉस्पिटल सीएमएस डॉ. आकाश जैन, थॉमस एचआर मैनेजर, नर्सिग अधीक्षिका मौजूद रहे।
कांवड मेला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी के साथ कांवड मेला कंट्रॉल यनिट में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा, वायरोलॉजी लैब प्रभारी निशात अंजुम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. वैभव कोहली, टीबी चिकित्साध्किारी डॉ. शादाब सिद्धिकी, चिकित्साधिकारी डॉ. नलिंद असवाल, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट टीबी प्रोग्राम सुपरवाइजर व कांवड सेक्टर सुपरवाइर मौजूद रहे।
