सात माह पूर्व आरोपी नाबालिग के पिता से की थी मारपीट
पुलिस ने तीनों नाबालिगों को दबोचा, घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सात माह बाद पिता के साथ मारपीट करने वाले युवक पर तमंचे से फॉयर झौक कर बदला लेेने वाले नाबालिग आरोपी समेत तीन को पुलिस ने दबोच लिया। घटना दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी नाबालिग ने अपने पिता के साथ मारपीट का बदला लेने की बात कबूली है। जबकि घायल की हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जावेद नाम का युवक बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन नाबालिग मौके पर पहुंचे और उनमें से एक नाबालिग ने तमंचा निकाल कर जावेद की कनपटी को निशाना बनाकर फॉयर झौक कर भाग खड़े हुए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक जावेद को उपचार के लिए बीजेआरएस अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर उसकी हालत स्थिर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना का एक वीडियों बरामद की है। जिसमें तीन नाबालिग युवक को गोली मार कर भागते नजर आ रहे है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने वीडियों के आधार पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। जिनके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है। जावेद को गोली मारने वाले नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि सात माह पूर्व जावेद ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिसका बदला उसने ले लिया। पुलिस नाबालिगों से तमंचे समेत अन्य जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ करने में जुटी है।
