चोर 5 लाख की नगदी व लाखों के जेवरात ले उड़े
परिवार बगल के हॉल में सोता रहा, नहीं लगी भनक
चोर बिल्डिंग के बैक डोर रास्ते से खिड़की तोड़कर घुसे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार के घर गुरूवार की रात को चोर बैक डोर रास्ते से खिड़की तोड़कर घुसकर लाखों की नगदी व जेवरात ले उड़े। घटना की जानकारी तड़के परिजनो के जागने पर हुई। घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर खडखडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुला कर फिंगर प्रिंट उठाये। घटना के सम्बंध् में पुलिस ने पत्रकार के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भीमगोडा पंजाब सिंध के सामने रामरटो बिल्डिंग में वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैयर घर बीती रात चोर खिड़की के रास्ते घुसकर कमरे में रखी अलमारियों से 5 लाख की नकदी व लाखों रुपए के सोने के जेवरात ले उड़े। घटना की जानकारी तड़के परिजनों के जागने पर हुई। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना पर खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाई अपने सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौका मुआयना करने के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाते हुए कमरे में रखी अलमारियों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के फिंगर प्रिंट उठाए। वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैयर ने बताया कि रात वह करीब 1.15 बजे अपने रिश्तेदार के घर से आए थे और गर्मी अधिक होेने पर पूरा परिवार बड़े हॉल में ही सो गया। सुबह करीब 4 बजे आंख खुली तो बिल्डिंग की बैक डोर की तरफ की कमरे का दरवाजा खुला पाया। जब पिछले कमरे की तरफ देखा तो अलमारी में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। दूसरे कमरे की भी यही स्थिति थी।
चोरों ने बैक डोर रेलवे ट्रैक रास्ते की ओर से खिड़की को तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए थे। चोरों ने करीब 2 घंटे के अंदर पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना के सम्बंध में पत्रकार के बेटे तरूण नैयर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने पूरे मामले की गंभीरता से तहकीकात कर जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिए। सीओ सिटी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के पीछे किसी जानकार का ही हाथ हो सकता है। बिल्डिंग के पीछे रेलवे ट्रैक की ओर से रास्ते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं हो सकती, चोरी का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
