कलेक्शन कर लौटते वक्त कारोबारी को तमंचे की नोक पर लूटा
जिंदा कारतूस समेत दो तमंचे, हजारों की नगदी बरामद
मास्टर मांइड ने कर्जा चुकाने को साथियों के साथ दिया लूट को अंजाम
लूट की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तमंचे की नोक पर मुर्गा सप्लायर कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कार सवार चारों बदमाशों को बहादराबाद पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस समेत दो तमंचे, लूटी गयी हजारों की नगदी समेत वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है।
पूछताछ के दौरान वारदात को मास्टर माइंड ने खुलासा किया कि मुर्गा सप्लायर कारोबारी को कर्जा चुकाने के लिए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था और लूट की रकम को चारों ने बराबर हिस्सों में बांट लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। घटना का खुलासा एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने सीसीआर टॉवर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की रात को बाइक सवार मुर्गा सप्लायर कारोबारी जुल्फिकार पुत्र उलहक निवासी रायपुर बिजनौर यूपी हाल धनपुरा पथरी हरिद्वार रोजना की व्यापारियों से कलेक्शन कर वापस कमरे पर लौट रहा था। इसी दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित नहर पटरी पीर बाबा की मजार के पास सफेद स्कॉर्पियों कार सवार चार बदमाशों ने उसको रोककर तमंचे की नोक पर धमकाते हुए 50 हजार की नगदी, एक मोबाइल, आधार कार्ड और बाइक की चांबी लूट कर फरार हो गये थे। पीडित की ओर से 11 जुलाई को बहादराबाद थाने पहुंचकर कार सवार चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि लूट की वारदात के खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्रतारी के निर्देश दिये गये थे। लूट के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमे गठित करते हुए घटना स्थल से वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाली दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद ली गयी। पुलिस टीम कार सवार बदमाशों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 13 जुलाई की रात रानीपुर झाल के पास से बताये गये नम्बर की स्कॉर्पियो कार सवार चारों बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने जिंदा कारतूस समेत दो तमंचे 315 व 12 बोर, 44 हजार की नगदी बरामद की। पुलिस कार समेत आरोपियों को बहादराबाद थाने लेकर पहुंची।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी हाल अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार, अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार, रजत कर्णवाल पुत्र राकेश निवासी ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार और सत्यम पुत्रा रमेश निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है।
लूट के मास्टर मांइड अमित उर्फ गोदू ने खुलास किया कि जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है। जिसपर काफी कर्जा हो गया था, जिसको उतारने के लिए मुर्गा सप्लायर कारोबारी जुल्फिकार को लूटने की योजना तैयार की। उसको मालूम था कि रोजना शाम को कलेक्शन कर अकेला बाइक से घर लौटता है। जिसके लिए उसने अपने तीन अन्य साथियों को अपनी योजना में शामिल कर लिया। मुर्गा सप्लायर कारोबारी से उन्होंने 48 हजार लूटे थे, जिसको उन्होने आपस में 12-12 बांट लिये थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी पर तीन मुकदमें दर्ज है। जिनमे दो मुकदमें बहादराबाद थाने के है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को सीज किया गया है। एसएसपी ने लूट की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वंतत्र कुमार, सीओ ज्वालापुर, बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
