प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस कर रही पीडिता का मेडिकल व बयान दर्ज कराने की तैयारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले हैवान बाप को गिरफ्रतार कर लिया। आरोप हैं कि हैवान बाप कक्षा 8 में पढ़ने वाली बेटी के साथ घर में डरा धमका का दुष्कर्म करता था। पिता से परेशान होकर छात्रा ने घटना की जानकारी मंगलवार को स्कूल के प्रधानाचार्य को दी।
जिनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पीडिता को मेडिकल कराते हुए न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने मंगलवार को एक सनसनीखेज जानकारी दी कि स्कूल की कक्षा 8 की एक छात्रा ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पीडिता ने यह भी बताया कि उसके पिता ने कलकत्ता में भी डरा धमका कर उसके साथ गलत काम किया था।
इस जानकारी पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्कूल पहुंची और प्रधानाचार्य की शिकायत पर पीडिता के पिता निवासी बिहार हॉल भगवानपुर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बाप को मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पीडिता का मेडिकल कराने तथा न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
