जीवन ज्योति कल्याण समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। जीवन ज्योति कल्याण समिति के द्वारा रविवार को मधु विहार कॉलोनी, जमालपुर कला में एक स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय रक्तकोष की टीम ने रक्त एकत्रित किया। डॉ निशात अंजुम के नेतृत्व मे रक्तकोष की टीम ने अपना कार्य किया। आज ईद उल ज़ुहा का बड़ा त्यौहार होने के बावजूद भी डॉ निशात अंजुम ने अपनी ड्यूटी पर मुस्तेद रही। उन्होंने अपने कार्य को प्राथमिकता देते हुए त्यौहार रक्त केंद्र के कर्मचारियों एव रक्तवीरो के साथ मनाया।

रक्तदान का आयोजन करने वाले डॉ देवेन्द्र चौहान अध्यक्ष जीवन ज्योति कल्याण समिति ने बताया कि यह रक्तदान शिविर समाज के उन लोगो को समर्पित है जो समाज हित के लिए अपना कार्य दिन रात करते है। उनकी यह संस्था हमेशा देशहित में कार्य करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी।

रक्तदान शिविर का उदघाटन मेला एवं महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता व कोविड़-19 नोडल अधिकारी डॉ वैभव कोहली के द्वारा किया गया। डॉ गुप्ता के द्वारा रक्तदान करने वालो को प्रस्तशि पत्र देकर रक्तदान करने के लिए उनका अभिवादन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना अपने आप मे मानवता के लिए एक ऐसी मिसाल है जिससे दूसरो की ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता हैं। रक्तकोष की टीम से डॉ निशात अंजुम प्रभारी वायरोलॉजी लैब मेला चिकित्सालय, राखी, रैना, सौम्या, दिनेश लखेडा, नवीन, मनोज, अनिल आदि उपस्थित रहे।

ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बडे पुण्य का काम है, किसी की जान बचाने से बढ़ के कोई बड़ा कार्य नही होता, इसलिए सबको नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वालो में करन सिंह, विशाल धीमान, संदीप, ऋतिक चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, राकेस चौधरी, भूषण दत्त, प्रियांशु, अमर सिंह, डॉ वैभव कोहली, कल्याण, डॉ देवेन्द्र चौहान, प्रियांशु अरोड़ा, ब्रिजेश, आलोक दृवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष लालढांग अमित चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंजहेड़ी दुष्यंत राणा आदि रहे।
आयोजन शिविर पर विशाल चौहान, आशीष गोयल, राकेश चौधरी, विनय चौहान, प्रवेश गुप्ता, अशोक कालरा, कल्याण, डॉ आईना, अंकित नेगी, तुषार गाबा, विक्रम गुलाटी, विशाल, आशु चौधरी आदि उपस्थित रहे।
