पीडिता ने शादी के झांसे में आकर इज्जत व लाखों गंवाये
दूसरी जगह शादी कर घर बसाया, लेकिन आरोपी शिक्षक ने उजाड़ा
अश्लील फोटो व वीडियों वायल की धमकी देकर पास बुलाने डाल रहा दबाब
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। योग शिक्षक के प्रेम जाल में फंसकर इज्जत व लाखों गंवा चुकी युवती ने कोर्ट के आदेश पर कनखल थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा हैं कि योग शिक्षक के शादी से इंकार करने पर परिवार के कहने पर दूसरी जगह शादी कर घर बसा लिया।
आरोप हैं कि योग शिक्षक अश्लील फोटो व वीडियों वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाने का दबाब डाल रहा है। जिससे उसकी बसी बसाई गृहस्थी उजड़ गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी योग शिक्षक हाल में हरियाणा में सरकारी स्कूल में तैनात बताया जा रहा है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने कनखल क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर योग शिक्षक अनिल कुमार पुत्र कर्मबीर निवासी गांव हैबतपुर थाना नारनौंद हिसार हरियाणा के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने तहरीर में लिखा हैं कि योग की शिक्षा ले रहे अनिल कुमार ने वर्ष 2015 से 18 तक उसके मकान में किराए का कमरा लेकर अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शहर के अलग-अलग होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती उस दौरान सिडकुल स्थित कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थी। अनिल कुमार उससे झासा देकर लाखों रुपए ले चुका था, वर्ष 2019 में उसने योगा सेंटर खोलने के नाम पर ढाई लाख रुपए की रकम ली, शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने से इंकार कर दिया।
परिवार के कहने पर युवती ने वर्ष 2020 में दिल्ली के युवक से शादी कर घर बसा लिया। उसकी गृहस्थी पटरी पर चल रही थी कि अचानक अनिल के कॉल ने उसकी गृहस्थी में भूचाल ला दिया। अप्रैल-मई 2020 महीने में फोन कर उससे मिलने के लिए दबाव बनाया न मिलने पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे उसका विवाहिक जीवन भी बर्बाद हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर योग शिक्षक अनिल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। हाल में आरोपी शिक्षक सोनीपत हरियाणा में सरकारी विद्यालय तैनात बताया जा रहा है।
