दो महिला समेत तीनों से 13 किलो अवैध गांजा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र से गश्त के दौरान कांवड मेले में नशा का कारोबार करने हरिद्वार पहुंचे दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्रतार किया हैं। जिनके पास से पुलिस ने 13 किलो गांजा बरामद किया है। तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं, जोकि कांवड मेले मेें नोट कमाने के इरादे से आये थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती शाम देर शाम हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कांवड मेले में दो महिला समेत तीन यूपी से नशे का कारोबार करने के लिए आये है। जिनके पास भारी मात्रा में गांजा हैं, जोकि होटल सूर्याेदय के पीछे नया घाट हरकी पैडी हरिद्वार के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थल और हुलिये के आधार पर तीनों को दबोच लिया। जिनके पास से कुल 13 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों को लेकर हरकी पौडी चौकी पहुंची।
चौकी पर पूछताछ के दौरन आरोपियों ने अपना नाम श्रीमती उर्मिला पत्नी छोटे लाल निवासी हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा यूपी हाल निवासी तेलीवाला रूडकी हरिद्वार, श्रीमती सुनीता पत्नी प्यारे लाल निवासी हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश और धर्मवीर पुत्र बच्चू सिंह निवासी रामा थाना रामा जिला मथुरा यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह कांवड मेले में नोट कमाने आये थे कि पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
