कांवडियों के साथ मधुर व मित्रवत व्यवहार करते हुए करेें उपचार
चिकित्सा केन्द्रों पर आमूमन सभी बीमारियों की दवा होगी उपलब्ध
ड्यूटी में किसी भी कीमत पर नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त
व्हाट्सएप का इस्तेमाल टीम को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए करें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले में तैनात चिकित्सकों, फार्मेसिस्ट और वार्डबॉय को कांवडियों के उपचार के सम्बंध् में टिप्स देने के लिए उनका तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजकीय मेला चिकित्सालय में जारी है। डीजी हैल्थ डॉ. शैलजा भट्ट व निदेशक उमा शंकर कण्डवाल के निर्देशों के क्रम में कांवड मेले के लिए प्रशिक्षण शिविर कांवड यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की सफलता के तौर पर एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
सीएमओ डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह ने नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता को निर्देश दिये हैं कि कांवड मेले में कांवडियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की ओर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कांवड यात्रा मेें तैनात चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व वार्डबॉय को भलीभांति अवगत करा दिया जाए कि उनको अपनी ड्यूटी किस तरह निभानी है।
नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता और सहायक नोएड अधिकारी डॉ. तरूण मिश्रा ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद कर्मियों को बताया कि चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व वार्डबॉय को जहां-जहां चिकित्सा केन्द्रों में तैनात किया जाएगा, वह समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचकर अपनी-अपनी ड्यूटी को सम्भालेगें। ड्यूटी के वक्त मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी को निभायेगें। साथ ही चेताया हैं कि अगर कोई भी अपनी ड्यूटी पर लापरवाही करते हुए पाया गया या फिर शिकायत मिलती हैं तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके चिकित्सा केन्द्रों में पहुंचने वाले कांवडियों के साथ मधुर व मित्रवत व्यवहार करते हुए उनका उपचार करेेगें। लेकिन इस बात का ख्याल रखेगें कि कोई भी ड्यूटी के समय मोबाइल पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैट के लिए नहीं बल्कि महत्वपूर्ण जानकारी अपनी टीम को शेयर करने के लिए किया जाए। चिकित्सा केन्द्रों पर आमूमन कांवडियों को होने वाली बीमारियों के सम्बंध् में सभी दवा मौजूद रहेगी।
यदि इसके अलावा अगर उनके चिकित्सा केन्द्र में कोई गम्भीर चोट या रोग से पीडित कांवडियां उपचार के लिए पहुंचता हैं तो उसको नजर अदांज नहीं करेगें, बल्कि उसको नजदीक के स्थाई चिकित्सालय रेफर करेेगें। कांवड मेले में हम सब का प्रयास होगा कि जो जिम्मेदारी व भरोसा विभाग के उच्चाध्किारियो ने हम पर जताया हैं, उसपर खरा उतरा जाए।
उन्होंने कहा कि कांवड मेला हम सबके लिए ड्यूटी करने के साथ-साथ कांवडियों की सेवा करते हुए पुण्य अर्जित करने का मौका भी हैं, जोेकि हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गतंव्यों की ओर रवाना होगें। यदि किसी चिकित्सा केन्द्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती हैं तो उसकी जानकारी तत्काल सैक्टर मजिस्ट्रेट या फिर कंट्रॉल रूम को देगें। जिसपर तत्काल शिकायत पर अमल करते हुए उसका निस्तारण किया जा सकें।
