पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी देकर छोड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गश्त के दौरान ऑपरेशन मर्यादा के तहत युवती समेत पांच लोगों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान जब पुलिस का गश्ती दल हरिलोक तिराहे पर पहुंचा तो शराब के नशे में धुत दो युवती समेत पांच आपस में हुड़दंग मचाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिनको पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने पांचों को दबोच कर कोतवाली लेकर पहुंची।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद सारण हरियाणा, अभी सिंह पुत्र कपिल सिंह निवासी उपरोक्त, सागर पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती गुड़गांव थाना अर्जुन नगर हरियाणा, गौरी विश्वास पुत्री गौतम विश्वास निवासी सेक्टर 12 गुडगांवा हरियाणा और मनीषा राजपूत पुत्री राजवीर राजपूत सेक्टर 19 थाना झाड़सा हरियाणा बताया है। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए पांचों नशेड़ियों का नशा हिरन हो गया और पुलिस अधिकारियों से गलती मांगते हुए माफ करने के लिए गिड़गड़ाने लगे। जिसपर पुलिस ने पांचों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
