
पीडिता ने कराया कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पति की मौत के लिए महिला ने अपने सास-ससुर को जिम्मेदार ठहराते हुए कोतवली रानीपुर मे उनके खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर सास—ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि श्रीमती सविता पत्नी स्व. तेज प्रकाश उर्फ विशाल निवासी प्लॉट नंबर 13 सुल्तानपुर मजरी सत्यम बिहार निकट सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार हाल संगम विहार तिगड़ी नई दिल्ली ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि उसके ससुर विजय कुमार किराड पुत्र चेतराम और सास श्रीमती चमन तवर भी उनके साथ प्लॉट नंबर 13 सुल्तानपुर मजरी सत्यम विहार निकट सलेमपुर कोतवाली रानीपुर में रहते थे। उसके पति और ससुर दोनों कब्बाड़ी का कारोबार करते थे।
आरोप है कि उसके ससुर उसके पति को परेशान करते हुए मानसिक उत्पीड़न करते थे। ससुर अपने ही सगे बेटे के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए कारोबार में कोई अधिकार नहीं देते थे। जिसको लेकर उसके पति काफी परेशान रहते थे। ससुर और उसके पति के बीच में 11 फरवरी 22 की दोपहर को झगड़ा हुआ, जिससे परेशान होकर उसके पति ने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।
उस वक्त वह छत पर कपड़े धोने के लिए गयी थी। जब वह नीचे लौटी तो देखा कमरे का दरवाजा बंद है। जिसने दरवाजे को खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पति चुन्नी के सहारे पंखे लटके हुए थे। खिड़की को तोड़ कर कमरे में घुसकर पति को नीचे उतार कर उपचार के लिए उनको एक निजी हॉस्पिटल ले गये।
हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। जिसपर सास—ससुर एम्बुलेंस से सीधे उसके पति के शव को दिल्ली ले गये और वहीं पर 12 फरवरी को किसी को भी घटना की सही जानकारी दिये बिना ही दाह संस्कार कर दिया। आरोप हैं कि ससुर द्वारा उसको धमकाया गया कि उसने किसी को भी तेज प्रकाश की मौत की सही वजह बतायी तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा।
शिकायत में कहा गया हैं कि उसके पति ने सुसाइड से पूर्व मोबाइल पर एक वीडियों बनायी। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता पर परेशान करने की बात कहते हुए अपनी मौत के लिए उनको जिम्मेदार ठहराया है। पति द्वारा बनाई गयी वीडियो भी उसके पास सुरक्षित होने की जानकारी दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी ससुर व सास पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।