
आरोपी गोयल का पूर्व दुकान का कैशियर निकला
पूर्व कैशियर ने कर्जा चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी
रंगदारी के लिए मजदूर की आईडी से खरीदा था सिम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गोयल स्वीट शॉप स्वामी से मोबाइल पर धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी स्वीट स्वामी का पूर्व कर्मचारी निकला, जिसने अपना कर्जा चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी। पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल व सिम बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने सिम बेचने वाले दोस्त की मदद से किसी मजदूर की आईडी से सिम खरीदने की जानकारी दी है। पुलिस अब सिम खरीदने में मदद करने वाले आरोपी के दोस्त को दबोचने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गोयल स्वीट शॉप आर्यनगर ज्वालापुर के स्वामी प्रणव गोयल पुत्र स्व. आदेश कुमार गोयल ने रविवार को तहरीर देकर शिकायत की थी। तहरीर में कहा गया था कि उसको मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है। स्वीट शॉप स्वामी ने जिस मोबाइल नम्बर से धमकी देकर रंगदारी मांगी गयी थी। उसको पुलिस को उपलब्ध् करा दिया। पुलिस ने धमकी देकर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइन नम्बर की हिस्ट्री को खंगालने के लिए सर्विलांस पर लगाते हुए नजर रखी गयी। मोबाइल नम्बर ट्रेस होते ही पुलिस ने धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पेट्रॉल पम्प रविदास चौक के पास से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र अशोक निवासी गली नंबर 6 अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह पूर्व में प्रणव गोयल की शॉप पर कैशियर की नौकरी करता था। जिसका कुछ माह पूर्व प्रणव गोयल से किसी बात को लेकर उसकी बहस हो गयी। जिसपर प्रणव गोयल ने उसको नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उसने कनखल क्षेत्र में अपना एक रेस्टोरेंट खोल लिया। लेकिन उसपर काफी कर्जा होने पर उसने पूर्व स्वामी से रंगदारी मांगने की योजना तैयार की।
जिसके लिए उसने अपने सिम बेचने वाले मित्र मोहित कश्यप पुत्र राजवीर कश्यप निवासी कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार से मदद ली। जिसने किसी मजदूर की आईडी पर एक सिम उपलब्ध् करा दिया। मजदूर की आईडी से खरीदे गये सिम से प्रणव गोयल से धमकी देकर रंगदारी मांगी गयी थी। पुलिस ने आरोपी से धमकी देकर रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिम समेत मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब आरोपी को सिम उपलब्ध् कराने में मदद करने वाले उसके दोस्त मोहित कश्यप की गिरफ्रतारी की तैयारी शुरू कर दी है।