
लिफ्रट देने के बहाने बाइक सवार ने किया मां से दुष्कर्म
कार सवार चार लोग ने अगवा कर किया मां—बेटी से गैंगरेप
पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने पांचों दबोचे
गैंगरेप का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का ईनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने पांच साल की बच्ची व उसकी मां के साथ गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जघन्य अपराध को करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बाइक व आल्ट्रो कार भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया।

घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.योगेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होने बताया कि 25 जून को कलियर हरिद्वार निवासी पीडिता ने शिकायत करते हुए बताया कि सोनू नाम का व्यक्ति जो कि गुलाबी रंग की शर्ट पहने था। जिसके द्वारा अपनी बाइक पर कलियर तक लिफ्रट देने के बहाने बैठाकर सोनाली पुल पार कर हाइवे की तरफ से जाने वाले रास्ते से नीचे पार्क की तरफ सुनसान स्थान पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान सफेद रंग की आल्ट्रो कार सवार चार लोगों मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पीडिता उसकी बच्ची को जबरदस्ती कार में डालकर ले गये तथा कोर इन्जीनियरिग कालेज से मंगलौर की तरफ करीब ढाई कि०मी० ले जाकर खेतो में पीड़िता के साथ व कार में बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। पीडिता के विरोध करने पर आरोपी पीडिता को धक्का देकर कार सवार बदमाश मंगलौर की तरफ भाग गये।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा पीडिता व बच्ची की हालत देखते हुए कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां—बेटी को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज एवं डम्प डाटा के अवलोकन/विश्लेषण के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर को बुधवार को बाइक सवार आरोपी सोनू नाम के व्यक्ति को दबोच लिया। जिसकी पहचान महक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरजीत निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पीडिता के साथ दुष्कर्म करने की बात कबूली है। जिसने पूछताछ में बताया कि एक आल्टो कार जिसके बोनट पर किसी संगठन का झण्डा लगा था और उसमें 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने आते ही उस महिला तथा छोटी बच्ची को जबरदस्ती आल्र्ट्रो कार में बैठाकर कही ले गये और मै वहां से घबराते हुए बिना किसी को बताये वहां से अपने घर चला आया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस सफेद रंग की आल्ट्रो कार की तलाश में जुट गयी। तलाश के दौरान आल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर के नाम पर पंजीकृत पायी गयी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार मेें सवार दो लोगों नाम राजीव उर्फ विक्की तोमर व सुबोध पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर को दबोच लिया। जिन्होने पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुए अपने फरार दो अन्य साथियों के नाम सोनू तेजियान पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर और जगदीश पुत्र स्व० फूल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देववन्ट जिला सहारनपुर का खुलासा किया।
पुलिस ने टीम ने उनकी निशानदेही से दोनों आरोपियो सोने और जगदीश को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड की ओर से जंघन्य वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पचास हजार के ईनाम की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।