
डॉ. शिवम पाठक ने किया कुल्हे का सफल प्रत्यारोपण
दो वर्ष पूर्व भी कर चुके घुटने का सफल प्रत्यारोपण
उत्तराखण्ड के नामचीन चिकित्सकों की श्रेणी में डॉ.पाठक हुए शामिल
सफल प्रत्यारोपण पर डॉ. पाठक व उनकी टीम को चिकित्सकों ने दी बधाई
जिला अस्पताल में दोनों प्रत्यारोपण आयुष्मान कार्ड पर हुए निशुल्क
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में जिला अस्पताल हरिद्वार घुटना और कुल्हेेेेेेेेेेेेेेेे जोड़ पूर्ण सफल प्रत्यारोपण करने वाला पहला व अकेला अस्पताल बनकर उभरा है। जिला अस्पताल में तैनात होनहार व अनुभवी हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक ने सीमित संसाधनों से बुधवार को एक मरीज के कुल्हे जोड़ का पूर्ण सफल प्रत्यारोेेेेपण कर सभी को चंकित कर दिया। सफल प्रत्यारोपण पर डॉ. पाठक व उनकी टीम को हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डॉ.सीपी त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा समेत सभी चिकित्सकों ने बधाई दी है।

हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक
बता दे कि डॉ. पाठक ने दो वर्ष पूर्व एक मरीज का घुटने का सपफल प्रत्यारोपण कर अपने अनुभव व काबलियत का लोहा मनवा चुके है। जिला अस्पताल में सीमित संसाधनो से घुटने व कुल्हे जोड़ का पूर्ण सफल प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. पाठक को उत्तराखण्ड के नामचीन चिकित्सकों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। जिला अस्पताल मेें अच्छे चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। लेकिन उनको अपने हुनर दिखाने का मौका संसाधनों की कमी के चलते नहीं मिलता। अगर सरकारी अस्पतालों में भी सरकार की ओर से चिकित्सकों के संसाधनों की आपूर्ति की जाए तो वह भी नामचीन प्राईवेज अस्पतालों को भी पछाड़ सकते है।जिला अस्पताल में तैनात हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक ने कर अपने अनुभव व हुनर का जलवा कर दिखाया है।

बता दे कि एक साल पूर्व पलम्बर का काम करने वाले व्यक्ति प्रेम पुत्र फूल सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी बाल्मीकि बस्ती बिल्केश्वर रोड़ हरिद्वार काम करते हुए गिरने से उसके कुल्हा टूट गया था। जिसके पास ऑपरेशन के लिए 2 से 3 लाख न होने के कारण वह अपना ऑपरेशन नहीं करवा पा रहा था। घर की माली हालत खराब होने के कारण वह चारपाई पर पड़ा था। लेकिन जिला अस्पताल में इम्प्लांट की आपूर्ति होने के बाद उसकी ऑपरेशन कराने की उम्मीद जागी।
लाचार व बेबस प्रेम को उसके परिचित ने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड पर जिला अस्पताल में ऑपरेशन निशुल्क हो रहे है। इस जानकारी के बाद प्रेम व उसके परिजनों ने हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक से सम्पर्क किया गया। जिनके द्वारा मरीज के कुल्हे का एक्सरे कराये गये। जिनके द्वारा ऑपरेशन की हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को प्रेम के कुल्हे के जोड का पूर्ण सफल ऑपरेशन जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क कर दिया गया।

बता दें कि डॉ. शिवम पाठक ने दो वर्ष पूर्व एक व्यक्ति के घुटने का सफल प्रत्यारोपण कर चुके है। लेकिन जिला अस्पताल में किन्ही कारणों के चलते इम्प्लांट की सुविधा न होने के चलते ऐसे ऑपरेशन नहीं हो सकें। चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में अच्छे चिकित्सक तैनात हैं, लेकिन उनको अपने हुनर दिखाने का मौका संसाधनों की कमी के चलते नहीं मिल पाता। जिला अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक ने सीमित संसाधनों से ही कुल्हे के जोड का पूर्ण सफल प्रत्यारोपण बुधवार को किया गया। जबकि दो वर्ष पूर्व भी डॉ. पाठक घुटने के सपफल प्रत्यारोपण कर चुके है। जिला अस्पताल में दोनों प्रत्यारोपण आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क किये गये है।
कुल्हे के सफल प्रत्यारोपण टीम में ओटी में डॉ. शिवम पाठक के सहयोगी के तौर पर एनिथिसिया चिकित्सक डॉ. निशा गुलाटी, ओटी इंचार्ज संजय शर्मा, सिस्टर हिमानी खन्ना, कक्ष सेवक नितिन और कक्ष सेवक शामिल रहे।