
पुलिस ने किया आठों पर शांतिभंग की आशंका में चालान
इस्तेमाल खाली इंजेक्शन पुलिस ने मौके से किये बरामद
एंटी ड्रग्स यूनिट गठित समिति की सूचना पर की पुंलिस ने कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान के तहत गठित समिति की सूचना पर नशे के तस्कर के घर पर छापा मारकर इंजेक्शन के जरिये नशा लेने पहुंचे 8 नशेडियों को दबोचा है। जबकि मौके से नशा तस्कर बचकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौेकेे से इस्तेमाल किये गये खाली इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने शांतिभंग की आंशका के चलते आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस इंजेक्शन से नशा देने वाले तस्करों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि 27 जून को जन सम्मेलन के जरिये जनता से नशा करने व बेचने वालों की सूचना देने का आहवान किया गया था। जिसके सम्बंध् में पुलिस की ओर से घास मंडी निवासी सत्येंद्र कुमार, रामेश्वर आदि 15 लोगों की मोहल्ला स्तर पर समिति बनाई गयी थी। समिति की ओर से मिली सूचना पर पुलिस ने नशा तस्कर काका पुत्र रमेश निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर के घर पर छापा मारा।
पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही नशा तस्कर काका मौके से फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन उसके घर पर इंजेक्शन से नशा लेने वाले आठ नशेडियों को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से इस्तेमाल खाली इंजेक्शन बरामद किये है।
पुलिस ने छापेमारी में दबोचे गये नशेडियों में संजय पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बंगाली अस्पताल हिमगिरी कॉलोनी कनखल हरिद्वार, शालू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी उपरोक्त, समीर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार, अजीर पुत्र समुद्र निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार, कासिव पुत्र मुन्ना निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर हरिद्वार, राहुल पुत्र देवीदास निवासी राम नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार, अभिजीत पुत्र मनी मोहन निवासी राजीव नगर ज्वालापुर हरिद्वार और मोहित पुत्र गंगा शरण निवासी कांगड़ा घाट हर की पौड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार शामिल है। पुलिस ने आरोेपियों को न्यायालय में पेश किया गया।