
डरा धमका कर किया था नाबालिग से दुष्कर्म
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोेतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से छापा मारकर गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में गिरफतारी दिखाते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 26 जून को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ ईद के पांच दिन बाद महफूज पुत्र फारूक निवासी काली कॉलोनी ज्वालापुर ने डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने की भनक लगते ही फरार हो गया।
पुलिस को आरोपी के सम्बंध में अहम सुराग मिलतेे ही पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें में गिरफतारी दिखाते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।