
एक मकान की बालकॉलानी व दीवार क्षतिग्रस्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जगजीतपुर की गुलाब बाग कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जब कॉलोनी के लोग गहरी नीद में सोये हुए थे तभी अचानक एक बिजली का पोल भारी भरकम आवाज के साथ एक मकान की बालकॉनी के टकराते हुए गिर पड़ा। जिस मकान की बालकॉनी टकरा कर पोल गिरा उस मकान के लोगों में दशहत पैदा हो गयी, घटना से मकान को भारी क्षति हुई है। आरोप हैं कि घटना की सूचना देने पर विद्युत विभाग कर्मी बीस मिनट बाद मौके पर पहुंचे और तब जाकर लाइन को बंद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब बाग कॉलोनी जगजीतपुर कनखल निवासी महिला जीता गुप्ता के मकान के बाहर खड़ा बिजली का पोल देर रात तेज आवाज के साथ मकान की बालकॉनी से टकरा कर नीचे गिर गया। घटना से जीता गुप्ता के घर में दहशत पैदा हो गयी। बिजली के पोल गिरने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। जब कॉलोनी के लोग बाहर निकले तोे बिजली के तार सड़क के बीचों बीच फैैले हुए थे।

घटना की जानकारी जीता गुप्ता ने विद्युत विभाग अधिकारी को घटना की जानकारी दी। आरोप हैं कि सूचना देने के बाद विद्युत विभाग कर्मियों ने सक्रियता नहीं दिखाई और करीब बीच मिनट बाद मौके पर पहुंचकर मैन लाइन को बंद कराया। जीता गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब डेेढ बजे परिवार गहरी नींद में था, तभी अचानक बिजली का पोेल तेज आवाज करता हुआ उनकी बालकॉनी से टकरा कर नीचे गिर गया। जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। घटना से उनकी बालकॉनी क्षतिग्रस्त होकर गिर गयी और मकान की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है।

विद्युत विभाग एसडीओ वेद प्रकाश गैराला का कहना हैं कि पोल के पास खड़े पेड का बड़ा टहना टूट कर तारों पर गिरा, जिसकारण उसका बजन अधिक होेने से पोल धाराशाही हो गया। कॉलोनी में एटी लाइन हैं जिसमें एबी केबिल का इस्तेमाल किया गया है, जिससेे करंट नहीं फैलता। लाइन को अब दुरूस्थ करा लिया गया है।