
मां ने कराया कनखल थाने में तीन पर मुकदमा, जांच शुरू
युवक के पिता से शिकायत करने पर पीडिता से अभद्रता का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नबाालिग के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट मैरिज करने का मामला प्रकाश में आया है। मां की तहरीर पर कनखल पुलिस ने तीन युवकों पर धोेखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसकी नाबालिग बेटी की मोबाइल पर सोमाश पुत्र सुदेश निवासी ग्राम सलेमपुर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार से हुई थी। आरोप हैं कि 06 जून 22 को सोेमाश उसकी बेटी को बहला फुसला कर कही ले गया। जिसके बाद सोमाश ने उसको फोेन कर जानकारी दी कि उसने तुम्हारी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली है।
मां ने तहसील ज्वालापुर पहुंचकर मामले की छानबीन की गयी तोे विवाह के दो गवाह राहुल कुमार पुत्र पलटूराम निवासी भगतनपुर अविदपुर इब्राहिमपुर बहादराबाद हरिद्वार और देवेन्द्र कुमार पुत्र सुक्कर सिंह निवासी ग्राम ढाढेकी लक्सर हरिद्वार ने उसकी नाबालिग बेटी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाते हुए विवाह पंजीकरण कराया।
जब मामले की शिकायत लेकर मां सोमाश के घर पहुंची और मामले की जानकारी उसके पिता सुदेश को दी। आरोप हैं कि सोमाश के पिता ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलोच करते हुए कहा कि हम ने तेरी लड़की को बहुत दूर रखा हुआ है, तूझ से जो हो सकता है कर लेेेें। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर सोमाश, राहुल कुमार और देवेन्द्र कुमार के खिलापफ सम्बंध्ति धराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।