
शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से दुष्कर्म करने का आरोप
आरोपः युवती पर दोस्तों से शरीरिक सम्बंध् बनाने भी डाला था दबाब
पत्नी, मां व बहन को पीडिता के घर भेजकर धमकी दिलवाने का आरोप
रानीपुर पुलिस ने किया आरोपी समेत परिवार के चार लोगों पर केस
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन बच्चों के बाप पर एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा अपने दोस्तों के साथ शरीरिक सम्बंध् बनाने का दबाब डालने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने से रोकने के लिए अपनी पत्नी, मां और बहन को उसके घर भेजकर गाली गलोच कर मारपीट कराते हुए धमकी दिलाई।
युवती ने आरोपी के भाई समेत उसके दोस्तों पर भी शरीरिक सम्बंध् बनाने के लिए परेशान करने का आरोप मढा है। पीडिता ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर आरोपी समेत परिवार के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसकी मोबाइल पर मैसेज के जरिये करीब पांच साल पूर्व सुनील गुप्ता निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोेनी रानीपुर हरिद्वार के नाम के एक युवक से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गयी। इसी बीच सुनील गुप्ता ने उसको शादी का झांसा देकर शरीरिक सम्बंध् बनाता चला आ रहा है। जब भी उसके द्वारा सुनील गुप्ता को शादी के लिए बोला गया तो वह कोई न कोई बहाने बनाकर शादी की बात को टालता रहा।
आरोप हैें कि सुनील गुप्ता ने उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त से भी कराई और उसके साथ शरीरिक सम्बंध् बनाने के लिए दबाब डाला। उसके मना करने पर सुनील गुप्ता ने कई दोस्तों को उसका मोबाइल नम्बर दे दिया। जिनके द्वारा सुनील गुप्ता के दोस्तों के साथ उसका भाई भी उसको मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहे हैं और अश्लील मैसेज भेज रहे है। जिसपर उसके द्वारा सुनील गुप्ता से शिकायत कर अपनी नाराजगी व्यक्त की गयी, तो सुनील गुप्ता ने माफी मांगते हुए शादी का अश्वासन दिया। जिसके बाद सुनील गुप्ता ने उसके साथ फिर शरीरिक सम्बंध् बनाये।
पीडिता ने तहरीर में कहा हैं कि जब उसके द्वारा शादी के लिए सुनील गुप्ता पर दबाब डाला तो उसने स्पष्ट रूप से शादी से इंकार करते हुए जानकारी दी कि वह पहले सेे ही शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है। जिसपर उसके द्वारा उसको धोखा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस से करने की बात कही। आरोप हैं कि सुनील गुप्ता ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पीडिता भी पुलिस में शिकायत करने की अपनी बात पर अड़ गयी।
आरोप हैं कि सुनील गुप्ता ने 14 जून की रात को अपनी पत्नी, मां और बहन युवती के घर पर भेजा। जिन्होंने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर धमकी दी कि अगर सुनील गुप्ता की शिकायत पुलिस से की तो उसको जान से मारवा देेगें। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।