
आरोपियों में एक नाबालिग, एक आरोपी अभी भी फरार
एक आरोपी पूर्व में हो चुका गिरफतार, चार आरोपी थे नामजद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में हुई चाकूबाजी घटना में फरार तीन आरोपियों में दो को रानीपुर पुलिस ने गिरफतार कर लिया। जिनमें एक नाबालिग शामिल है। जबकि पुलिस एक नाबालिग आरोपी को घटना के अगले दिन गिरफतार कर चुकी है। घटना में एक ओर आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने गिरफतार एक आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरे नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में समझ पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम बीएचईएल सेक्टर 5 स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास युवकों दो गुटों के बीच झगड़े में हुई चाकूबाजी की घटना में फरार तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। जिनमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी विशु उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान निवासी पंजनहेडी कनखल को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समझ पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है।
चाकूबाजी की घटना में एक ओर आरोपी अभी भी पफरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। जबकि पुलिस एक आरोपी को घटना के अगले दिन गिरफतार कर चुकी है, जोकि नाबालिग था। बताते चले कि युवकों के दो गुटों में हुई चाकूबाजी में एक गुट के दो युवक आयुष और करण चाकू लगने से घायल हो गये थे। जिनको जिला अस्पताल से उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर किया गया था। जिनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। घटना के सम्बंध् में घायल आयुष के पिता प्रवीण कुमार की ओर से कोतवाली रानीपुर में चार युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।