
युवक के पीछा करने पर बदमाश बैग छोड़ कर भागे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवक के सजगता साहस के चलते कार सवार बाप-बेटे टप्पेबाजों के शिकार होने से बाल-बाल बच गये। बदमाश युवक को पीछा करता देख पकड़े जाने के डर से बैंग छोड़ कर भागे खड़े हुए। लेकिन समान ना जाने पर बाप-बेटे ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जुर्स कंट्री निवासी एक व्यक्ति अपने बेटे का देहरादून में एमबीए का एडमिशन के लिए कार से देहरादून जाने के लिए निकले। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने जुर्स कंट्री से निकलते ही शराब के ठेके के पास दुकान से पानी की दो बोतल खरीदी और देहरादून के लिए चल पडे। इसी दौरान उनकी कार का पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने गुरूकुल कांगड़ी विवि के पास कार के बगल में आकर बोनट की ओर इशारा किया।
बताया जा रहा हैं कि पिता ने बेटे को कार रोककर चैक करने के लिए कहा। जब बेटे ने कार सड़क किनारे लगाई और बोनट को चैक किया तो उसमे ऑयल जैसा तरल पदार्थ देखा। जिसपर बेटे ने बोनट खोला और चैक करने लगा। तभी पिता भी कार से उतर कर बेटे के बंगल में खड़े होकर जानकारी लेने लगे। इसी दौरान दूर खड़े बाइक सवारो में एक युवक चुपचाप पहुंचा और कार के पीछे की सीट पर रखे बैंग को लेकर भाग खड़ा हुआ। बेटे ने कार का दरवाजा बंद होने की आवाज सुनकर देखा तो एक युवक उनका बैग लेकर भाग रहा है।
जिसपर युवक ने शोर मचाते हुए भागते बदमाश का पीछा शुरू कर दिया। जैसे ही युवक बदमाश को दबोचने ही वाला था तभी बदमाश ने बैग फैक दिया। जिसपर युवक रूक गया और बैग उठा लिया। लेकिन तब तक बदमाश अपने बाइक सवार साथी के पास पहुंचकर फरार हो गये। बताया जा रहा हैं कि बैग में लेपटॉप, हजारों की नगदी, युवक के डुुकुमेंटस आदि कागजात थे। बैंग मिलने पर बाप-बेटे ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की। युवक के सजगता व साहस से एक टप्पेबाजी की घटन होने से बच गयी।