पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोेस्टमार्टम को भेजा
घर में फिसलकर घायल होेना बताकर कराया था हॉस्पिटल में भर्ती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवती ने अपनी मां की मौत के पीछे अपने भाई पर शक जाहिर करते हुए कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भूमानंद हॉस्पिटल से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोेस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक बेटेे ने मां को घर में फिसलकर घायल होना बताकर हॉस्पिटल में उपचार के लिए कराया था भर्ती।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि प्रज्ञा पत्नी विपिन गौतम निवासी सिडकुल हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर मेें तहरीर देते हुए भाई पर शक जाहिर किया हैं। तहरीर में कहा गया हैं कि उसके भाई ने 08 जून को उसकी मां विघा देवी पत्नी श्यामलाल उम्र 65 वर्ष निवासी भेल रानीपुर हरिद्वार को घायल हालत में उपचार के लिए भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जिनकी बुधवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी।
भाई ने मां को घर में फिसल कर घायल होना बताकर हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जबकि उसको अपने भाई पर शक हैं और उसकी बातों पर विश्वास नहीं है, क्योंकि वह मां को अनावश्यक रूप से परेशान करता था। युवती ने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
