पुलिस कर रही जल्द हत्या का खुलासा करने का दावा
प्रारम्भिक जांच में हत्या की वजह महिला होने की एक सम्भावना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चाकू से गोद कर हत्या मामले में सिडकुल पुलिस को मृतक के मोबाइल से अहम सुराग हाथ लगे है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस को हत्या की वजह महिला होने की एक सम्भावना मान रही हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अब तक हत्या मामले में एक दर्जन लोगों से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। लेकिन पुलिस फिलहाल हत्या मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
बताते चले कि सोमवार की रात को एएलएफ इंजिनियरिंग कम्पनी में कार्यरत युवक की ड्यूटी से पैदल घर लौटते वक्त कम्पनी के पास अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोेद कर हत्या कर दी थी। जिसकी पहचान अंकित कुमार पुत्र ओेमकार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी राजकपूर अमरोह यूपी हाल रावली महदूद सिडकुल के रूप में हुई थी। पुलिस युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस अब तक हत्या मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या की ठोस वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मृतक के मोबाइल को भी खंगाल रही है। बताया जा रहा हैं कि मृतक के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस हत्या की वजह महिला की एक सम्भावना को मान कर चल रही है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। लेकिन पुलिस फिलहाल हत्या मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुलिस को अभी तक युवक की मौत के सम्बंध् में कोई ठोस जानकारी नहीं लग सकी है। पुलिस ने मृतक के सहकर्मियों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गयी है। मगर अभी तक कुछ साफ नहीं है। लेकिन दबी जुबान से युवक की हत्या के पीछे महिला भी एक वजह हो सकती है। पुलिस को मृतक के मोबाइल से अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस दावा कर रही हैं कि जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारों को गिरफ्रतार कर लेगी।
