पैसों के लेेनदेन को लेकर व्यापारी व भाजपा नेता ने किशोर का सिर फोड़ा
बच्चों के दुकान में बैठने पर हुए विवाद में परिवार को पीटा
किशोरी की नाक पर सरिया मारकर किया लहूलुहान, टांके लगे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोेतवाली नगर क्षेत्र में यात्रियों व उनके परिजनों के साथ मारपीट के दो अलग-अलग मामले प्रकाश में आये है। दोनों मामलों में पीडित परिवारों ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एक घटना में व्यापारी व भाजपा नेता समेत पांच छः लोगों पर किशोर का सिर फोड़ने तथा उसकी मां के साथ अभद्रता करते हुए धमकी देने के आरोप है।
वहीं मंशा देवी रोपवे वाली गली में कपड़े की दुकान में छोटे बच्चों के बैठने को लेकर हुए विवाद में दिल्ली के परिवार के मारपीट की गयी। आरोप हैं कि दुकान कर्मियों ने किशोरी की नाक पर सरिया मारकर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों पीडित परिवारों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि अशोक पुत्र सूरजमल निवासी- 325 नवादा हाउसिंग कॉॅम्पलेक्सर थाना नवादा उत्तरी नई दिल्ली ने रविवार को कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया हैं कि उनका परिवार गंगा आरती के बाद वापस आ रहे थे, रास्ते में परिवार के लोग अपर रोड़ स्थित सचिन नाम की चप्पलों की दुकान खरीददारी कर रहे थे। उन्होंने दुकान से चप्पल खरीदी, चार रूपये कम दिये गये, लेकिन चार रूपये अभी देने के लिए बोला। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
आरोप हैं कि इसी बात को लेकर दुकान का मालिक और अन्य पांच लोग इक्कठे हो गये। जिन्होंने परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। व्यापारियों ने उसके 15 साल के भतीजे निक्षित के सिर पर डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। आरोप हैं कि बच्चे कोे बचाने का प्रयास मां ने किया, तो मां के साथ व्यापारियों ने अभद्रता करते हुए छेड़खानी कर धक्का—मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडित की ओर सेे दुकान स्वामी व्यापारी व भाजपा नेता संजय त्रिवाल को नामजद करते हुए पांच अन्य के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर व्यापारी नेता संजय त्रिवाल समेत छः लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी घटना मंशा देवी रोपवे वाली गली की है। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली का एक परिवार गली में खरीदारी में व्यस्त था, इसी दौरान गर्मी में बेहाल दो छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बचने के लिए एक कपड़े की दुकान की सीट पर बैठ गये। आरोप हैं कि दुकान के कर्मियों ने दोनों बच्चों को दुकान से धक्का देकर बाहर कर दिया। जिसका विरोध् बच्चों के परिजनों द्वारा किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी।
आरोप हैं कि दुकान के कर्मी ने 15 साल की किशोरी की नाक पर सरिया दे मारा। जिससे उसकी नाक फट गयी और वह वहीं गिर पड़ी। जिसको देखकर परिवार के लोग घबरा गये और घायल किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर किशोरी की नाक पर कई टांगे आये है। पीडित परिवार की ओर से दुकान स्वामी समेत कर्मियों के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देेकर शिकायत की है।
हरिद्वार में यात्रियों के साथ मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं हैं, लेकिन पीडित कोर्ट कचहरी से बचने के लिए मुकदमा दर्ज कराने से बचते रहे है। लेकिन इन दो घटनाओं में पीडित परिवार ने हिम्मत दिखाकर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गयी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मंशा देवी रोपवे मार्ग पर मारपीट के सम्बंध् में दिल्ली के परिवार ने कपड़े के व्यापारी व उसके कर्मियों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज करने जा रही है।
