लक्सर से देहरादून सत्संग में जाते वक्त पथरी क्षेत्र में हुई घटना
108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया
जिला अस्पताल में 24 घायल पहुंचे, एक युवती को छोड़ सभी को दी छुट्टी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल होेने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईंट के चट्टों से टकरा गयी। घटना से बस मे सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गयी। घटना मे बस में सवार करीब तीन दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल व निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा हैं कि बस में सवार श्रद्धालु लक्सर से सत्संग में शामिल होने के लिए देहरादून जा रहे थे। जिला अस्पताल से घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। घायलों में छः को फैक्चर होने के कारण जिनके परिजन अपने साथ निजी हाॅस्पिटल ले गये। जबकि एक युवकी की दोनों टागें में फैक्चर होेने पर उसको भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर से प्राईवेट बस में सवार 40 श्रद्धालुओं का जत्था रविवार की दोपहर कोे सत्संग में शामिल होने के लिए देहरादून जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब श्रद्धालुओं से भी बस पथरी थाना क्षेत्र स्थित फेरूपुर क्षेत्र मे पहुंची, इसी दौरान बस के ब्रेक फेल हो गये। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईटों के चट्टों से जा टकराई। बताया जा रहा हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पथरी पुलिस और 108 एम्बुलेेंस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल और निजी हाॅस्पिटल पहुंचाया।
बताया जा रहा हैं कि घायलों को तीन एम्बुलेंस व प्राईवेट वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में दो दर्जन घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि छः श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनका जिला अस्तपाल में एक्सरे कराया गया। जिनको फैक्चर होने पर उनके परिजन अपने साथ निजी हाॅस्पिटल ले गयेे। जबकि एक युवती की दोनों टागों में फैैक्चर होने के कारण उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
बस दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं में बलदेई 60 वर्ष, साहब सिंह 56 वर्ष, अनिल 52, प्रवेश 37 वर्ष, रामपाल 55 वर्ष, पूजा 26 वर्ष, बबली 40 वर्ष, बाबू राम 60 वर्ष, सुजीत 32 वर्ष, सुलोचना 36 वर्ष, रवि 20 वर्ष, बबली 35 वर्ष, सोनू 15 वर्ष, करीना 17 वर्ष, रेखा 45 वर्ष, रश्मि 60 वर्ष, राजकुमार 45 वर्ष, पारुल 18 वर्ष, लवीस 10 वर्ष, मोनिका 32 वर्ष, धर्मावती 56 वर्ष, विश्वास 11वर्ष, कंवर सेन 38 वर्ष निवासीगण सभी लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल दो दर्जनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जिनमें एक कुछ घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। जबकि छह घायलों का एक्सरे कराया गया, जिनको फैक्चर निकाला। जिनके परिजन उनको अपने साथ अन्य हाॅस्पिटल ले गये। जबकि घटना में एक युवती पारूल की दोनों टागों में फैक्चर है। जिसको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।
