ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद बिजली कटौती सबसे ज्यादा
अशोक वर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की एक बैठक ग्रामीण विधानसभा के ग्राम जियापोता मे संजू नारंग की अध्यक्षता व खालिद हसन के संचालन में आयोजित की गयी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में आज ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती सबसे बड़ी समस्या है, पूरी-पूरी रात पावर कट लग रहे है। किसान से लेकर आम ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान है, लेकिन कोई किसानों व ग्रामीणों की सुध् लेने वाला नहीं है।
देश के सभी मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर किया जाएः विहिप
ग्रामीण विधनसभा की जनता ने कांग्रेस पर अपना विश्वास जताकर उसके प्रत्याशी का जीता कर विधनसभा भेजा, लेकिन जितने के बाद से विधयक अपने क्षेत्र में नहीं ग्रामीणों की परेशानियों को सुध् लेने नहीं पहुुंची है। ग्रामीण विधानसभा की जनता आज अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। यदि जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं होता तो आप बिजली घरों का घेराव करेगी। पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया डाॅ. नरेश को सम्मानित
कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही जिला संगठन से लेकर विधनसभा की कार्यकरिणी का विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए उन्होंने कहा कि डूबते जहाज पर कोई सवारी नहीं करता। आम आदमी पार्टी ही भाजपा का एक मात्रा विकल्प है। जिस तेजी से पूरे देश मे पार्टी आगेे बढ़ रही हैं, आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा बनाम आप होगा। हमारा प्रमुख लक्ष्य आगामी जिला पंचायत चुनाव और अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव है, हमें कम समय से ज्यादा मेहनत करनी है।
बैठक में संजय सैनी, शमशाद मालिक, रेणु चौहान, दीप्ति चौहान, अंजु सिघनिया, मास्टर चाँदमल, अनीश खान, अमरीश गिरी, अंकुर बाँगड़ी, नोरंगी, टिंकू कुमार, कुंज शर्मा, विजय कुमार, पंकज कुमार, कुलदीप शर्मा, राहिल, मोतीन, अबाशी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
