लीना बनौेधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश चौधरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। बताते चले कि गत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हेतमपुर अन्नेकी शिलान्यास कार्यक्रम में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष व रेडक्राॅस सचिव प्रोफेसर डाॅ. नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वो के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए उनको प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।
आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा बनाम आप होगा: नरेश शर्मा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डाॅ. नरेश चौधरी द्वारा अपने मूल कार्यों के साथ की जा रही सामाजिक सेवा के प्रति समर्पित भावना को अन्य अधिकारियों, स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है। डाॅ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाना भी एक विशेष प्रोत्साहन है। जिससे वह और अधिक उर्जा से समाज की सेवा करने में अग्रणी रहे और नई पीढ़ी भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करे।
देश के सभी मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर किया जाएः विहिप
इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्राी प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधयक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, सरबत करीम अंसारी, उमेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद आयुक्त एसएन पांडे, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र डूमका, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी प्यारेलाल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुमार खगेंद्र सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा ने डाॅ. चौधरी को बधाई दी।
