आरोपी महिलाओं ने एक—एक ब्लेेड कटर बरामद, भेजा जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से जेब काटने की योजना बनाते हुए 8 जेब कतरी महिलाओं को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। पुलिस ने जेब कतरियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग क्षेत्रो से यात्रियों की जेबों पर नजर रखने वाली 8 जेब कतरियों को दबोचा है। जिनमें 04 जेब कतरियों को पुलिस ने गश्त के दौरान हरकी पौड़ी क्षेत्र से दबोचा है। जबकि 04 महिलाओं को रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से यात्रियों की जेब काटने की योजना बनाते दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने उनके पास से एक-एक ब्लेड का कटर बरामद किये है। आरोपियों महिलाओं को चौकी पर लाया गया।
किशोरी का अपहरण करने वालेे महिला समेत पांच गिरफतार
पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने अपना नाम रजनी पत्नी राजेश निवासी कुल्हेडा रोड राजस्थान, सरिता पत्नी लोकेश निवासी जयपुर रोड कवलनगर अलवर राजस्थान, ललिता पत्नी गजेन्द्र निवासी जयपुर रोड कवलनगर अलवर राजस्थान, ममता पत्नी बन्टी निवासी साढपुर अलवर राजस्थान, सरीपा पत्नी किशोर, संगीता पत्नी सतीश, सत्ती पत्नी विनोद और ललीता पत्नी शंकर निवासीगण फरीदपुर थाना आनन्द पर्वत जिला सैन्ट्रल दिल्ली बताते हुए खुलासा किया कि वह भीड़भाड़ वाले जगह पहुंचकर लोगों की जेब काटने का काम करती है। हरिद्वार में भी जेब काटने के इरादे से पहुंची थी, लेकिन पकड़ी गयी। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
