
यात्रा के दौरान अबतक 41 लोगो की मौत हो चुकी
विश्व मे उत्तराखण्ड की छवि हो रही धूमिल
अशोक वर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं और इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों के खिलाफ भगत सिंह चौक पर विरोध् प्रदर्शन कर सरकार की बुद्दिसुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम में अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि सरकार के पर्यटन मंत्री कोरी बयानबाजी कर व्यवस्थाओं को सुधरने की बात करते है, वही बीजेपी के प्रवक्ता यात्रा के दौरान हो रही श्रद्धालुओ की मौतों को मोक्ष का मार्ग बता कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है। बिना इलाज मार्मिक और दर्दनाक मौतों पर अपफसोस जताने की जगह उपहास उड़ा रहे है। अव्यवस्थाओ का आलम यह है कि चारधाम आने वाले यात्रियों को दर्शन से पूर्व ही रोका जा रहा है और भगवान के बिना दर्शन किये श्रद्धालुओ को वापस लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यात्रा के दौरान अबतक 41 लोगो की मृत्य हो चुकी है और गूंगी बहरी सरकार और पूरा सरकारी अमला मुख्यमंत्री को चंपावत चुनाव जिताने में लगा है। कहा कि स्थानीय व्यापारी, फूल प्रसाद, होटल स्वामी से लेकर टेक्सी टूर आपरेटर हर कोई सरकार से नाराज है। सरकार की ऐसे ही लचर व्यवस्था रही तो चारधाम यात्रा जोकि राज्य की अर्थव्यवस्था को लगभग प्रतिवर्ष 1200 करोड का योगदान देती है राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी।
हेमा भण्डारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है और उल्टा व्यापारियों को दोष दे रहे है। जबकि दो साल कोरोना में यात्रा प्रभावित रही। इस वर्ष चारधाम यात्रा में भारी श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद सब कर रहे थे, लेकिन सरकार ने समय रहते कोई कदम नही उठाएं और न ही समय रहते आला अधिकारियों से यात्रा सम्बंधित कोई बैठक नहीं की। जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण नही कर पाई और पूरी यात्रा अव्यवस्थाओ की भेंट चढ़ गई। चारधाम यात्रा में देश ही नही अपितु पूरे विश्व से श्रद्धालु आते है ऐसे में सरकार की लापरवाही और समय चलते व्यवस्थाएं न कर पाने के कारण पूरे विश्व मे उत्तराखण्ड की छवि को धूमिल करने का काम धमी सरकार ने किया है।