
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार के घर में घुसकर गाली गलोच, मारपीट व धमकी मामले में न्यायालय से जारी गैर जमानती वांरट पर आरोपी महिला बुधवार को कोर्ट में पेश हुई। जिसको न्यायालय ने जमानत दे दी।
बता दें कि 4 अगस्त 2021 को वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान के घर में घुसकर भवानी शरण विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई समेत चार लोगों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी मामले में न्यायालय की ओर से वांरट जारी किये गये थे। भवानी शरण विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई को वांरट तामिल होने के बाद भी दम्पति न्यायालय में पेश नहीं हुआ था।
जिसपर न्यायालय ने दम्पति के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किये थे। जिसपर पुलिस ने 10 मई 22 को भवानी शरण विश्नोई को गिरफ्रतार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसको जेल भेजा गया था। लेकिन उसकी पत्नी फरार हो गयी थी। आरोपी सुषमा विश्नाई ने बुधवार को न्यायालय में पेश हुई। न्यायालय ने आरोपी महिला को जमानत दे दी। जबकि अभी दो आरोपियों को भी न्यायालय में पेश होना है।