
नाम बदलकर दोस्ती कर होटल में किया दुष्कर्म
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक से नाम बदलकर दोस्ती कर नगर कोतवाली क्षेत्र के होटल में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि जगजीतपुर कनखल में रहने वाले व्यक्ति ने 17 अप्रैल 2022 को तहरीर देकर 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ नगर क्षेत्र के होटल में दुष्कर्म करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम ने दबिश दी पर पकड़ा नहीं जा सका।
आरोपी के घर भी दबिश दी गई पर वह पर पर नहीं मिला मूल रूप से लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी के पिता सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। जिन्होंने न्यू शिव मंदिर के पास सलेमपुर रानीपुर में मकान बनाया है। आरोपी की तलाश की जा रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हिल बाईपास रोड रोडवेज वर्कशॉप के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आशीष पटेल पुत्र जय शंकर पटेल निवासी न्यू शिव मंदिर के पास सलेमपुर रानीपुर बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नाबालिग से फेसबुक में अपना नाम आशीष चौहान बताकर दोस्ती कर ली थी, दोस्ती करने के बाद दोनों के बीच अफेयर चला। नगर कोतवाली क्षेत्र के होटल कमरे में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे। इसका उसने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।