रक्तदान शिविर में हुआ 53 यूनिट रक्त एकत्रित
लीना बनौधा
हरिद्वार। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार, एचडीएफसी बैंक रानीपुर हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर कनखल हरिद्वार में आयोजित किया गया।
शिविर हेतु माँ गँगा ब्लड बैक की टीम में नरेंद्र सिंह नेगी, संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी, आँचल आदि उपस्थित रहे। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की तरफ़ से विनीत बांगा, विकास प्रधान, गंगा प्रसाद कोठारी, विनेश चौहान, मनीष सचदेवा,अनिल कुमार, भुवन महेंद्रू, अमित शर्मा, रमेश चौधरी, प्रांशु नास्वा, भुवन नास्वा।
ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की ओर से विशाल ननकानी, मधुर वासन,मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल,सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा, कविश, विमल, प्रशांत गुप्ता।
एचडीएफसी बैंक की ओर से दुष्यंत शर्मा, अतुल अग्रवाल, मिस्बाह रहमान, जुगल लोहानी ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 87 रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 53 यूनिट रक्त एकत्र किया।
इस अवसर पर सुषमा पाण्डे, भूमिका पाण्डे, हृतिक उपाध्याय, हितेश भारद्वाज, महिमा शर्मा, वैष्णवी मिश्रा, नकित बडोनी, सागर,सोनू कुमार आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया। इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में नितेश शर्मा, भरत शर्मा, अशोक कुमार, अखिलेश देवलाल, आकाश शर्मा, रोहित शर्मा, सुदर्शन सिंह, निशांत कुमार, मनीष सचदेवा, जुगल लोहानी, रमेश चौधरी, चिराग सिखोला, प्रियांशु सेमवाल, आदेश रानी, दीपक पाल,पार्थ, राहुल पाल, शरद भट्टनागर, प्रियंका नोटियाल, अखिलेश त्रिपाठी, रजत दुसेजा, गौरव, शुभम अग्रवाल, चिराग पाहवा, दीपक घिडियाल, नेहा मिश्रा, उमेश चौधरी, मयंक, विनोद पोखरियाल, साहिल बाटला, अंशुल सतीजा, अतुल गोयल,पवनदीप सिंह, सचिन शर्मा, सुदेश सैनी, याशिका अरोड़ा, विश्वास कौशिक, अंकित उनियाल, प्रभांश शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, नरसिंह पाल सिंह, शिवदत्त ,मुनीष भारद्वाज आदि प्रमुख रहे। शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं अवधेश खत्री जी का विशेष योगदान रहा।
