 
                स्टाॅफ बनकर बुर्जगों की मदद करने के नाम पर ठग हुए सक्रिय
अल्ट्रासाउड करने पहुंचे मरीज कोे ठग ने बनाया शिकार 
ओपीडी पर्चा, आयुष्मान कार्ड व पांच सौ रूपये लेकर हुआ फरार
सीसीटीवी कैमरे में कैद शख्स पर स्टाॅफ की पैनी नजर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार में अल्ट्रासाउड करवाने पहुंचे बुर्जग मरीज को मदद का भरोसा देकर ओपीडी पर्चा, आयुष्मान कार्ड व पांच सौ रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मरीज को बैैठा कर ठग अस्पताल से फरार होने में कामयाब रहा। काफी इंतजार के बाद शख्स के वापस न लौटने पर मरीज ने कार्यवाहक सीएमएस के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पीडित गरीब होने पर सीएमएस ने मानवता का परिचय देकर उसका मुफ्रत में अल्ट्रासाउड करवाया।
जिला अस्पताल हरिद्वार के कार्यवाहक सीएमएस डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि 27 अप्रैल को रूपचंद निवासी घास मण्डी ज्वालापुर मरीज उनके पास शिकायत लेकर पहुंचे। मरीज ने बताया कि वह अपना अल्ट्रासाउड कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था। जहां उसने ओपीडी पर्चा बनवाया और चिकित्सक को दिखाने के बाद अल्ट्रासाउड कमरे की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसको एक शख्स अस्पताल में मिला, जिसने मेरी की मदद करने के लिए कहा और उसका ओपीडी पर्चा, पांच सौ रूपये और आयुष्मान कार्ड लेकर एक स्थान पर बैठा दिया और बोेला वह उनका नम्बर लगवा कर आता है। उसने सोचा कि बुर्जग होने के कारण अस्पताल का ही कर्मचारी उसकी मदद करना चाहता होगा, इसलिए उसपर विश्वास कर किया।
लेकिन काफी देर के बाद शख्स नहीं लौटा तो उसकी तलाश की, मगर वह कही नजर नहीं आया। अब उसके पास अल्ट्रासाउड के लिए न तो पैसे हैं और ना ही आयुष्मान कार्ड। जब मरीज से शख्स की पहचान के सम्बंध् में जानकारी चाही तो मरीज ने ठग की पहचान के तौर पर केवल लाल शर्ट पहनने होने की जानकारी दी। मरीज गरीब होने के कारण उनके द्वारा फ्री अल्ट्रासाउड कराया गया। लेकिन जब मरीज को पुलिस में शिकायत करने को कहा गया तो गरीब होने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत करने से इंकार कर दिया।
कार्यवाहक सीएमएस डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो लाल शर्ट में एक शख्स पीडित मरीज के साथ देखा जा रहा है। जिसके सम्बंध् में अस्पताल के स्टाॅफ को सर्तक रहकर उसपर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को आगाह किया हैं कि बिना किसी पुख्ता जानकारी के किसी व्यक्ति पर विश्वास कर उसके बहकावे में ना आये।

 
                                     
                 
                 
                