वारदात में इस्तेमाल पेपर कटर ब्लेड बरामद
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने घर में घुस कर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की नीयत से छाती में चाकू घोप कर घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने पेपर कटर ब्लेड बरामद कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि शमी उर रहमान पुत्र नसीर अहमद निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर ने 23 अप्रैल को तहरीर देकर शिकायत की थी कि सावेज पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला अहबावनगर ज्वालपुर समेत अन्य ने घर में घुसकर गाली गलोच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से उसके रिश्तेदार काशिफ की छाती पर चाकू मार कर घायल कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामला रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत को सौपते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्रतारी के निर्देश दिये गये।
चौकी प्रभारी ने आरोपियों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने घटना के मुख्यारोपी सावेज को गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर ब्लेड बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही पफरार आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।
