चार महिलाओं समेत सात गिरफ्रतार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
ज्वालापुर पुलिस व एंटी हा्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की संयुक्त टीम ने मारा छापा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एंटी हा्यूमन ट्रैफिकिंग सैल और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर पाॅश काॅलोनी स्थित एक होटल में छापा मारकर सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्रतार किया हैं। टीम ने कमरे से मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सैक्स रैकेट को व्हाट्सएप के जरिये ग्रुप बनाकर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पिछले कुछ समय से मध्य हरिद्वार स्थित गोविन्दपुरी स्थित होटल डिवाइन में सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। लेकिन पुख्ता जानकारी न होने के कारण पुलिस मौके की तलाश में थी। पुलिस को मंगलवार की देर शाम को पुख्ता जानकारी लगी कि होटल डिवाइन में सैक्स रैकेट से जुड़ी कुछ महिलाओं व ग्राहक मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने एंटी हा्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के साथ संयुक्त रूप से होटल में छापामारी की गयी। पुलिस को मिली सूचना सही पाई गयी और होटल के कमरों से टीम ने चार महिलाओं समेत तीन ग्राहकों को दबोच लिया। टीम ने कमरों से आपत्तिजनक सामग्री व मोबाइल फोन बरामद किये।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम उमा उर्फ पूजा पत्नी संजय सांवरिया निवासी गली नंबर 12 गुरु नानक नगर तिलक नगर दिल्ली, अंजना पुत्री सुशील उराव निवासी ग्राम पत्तीबाडी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, नेहा पत्नी अर्जुन निवासी विजयनगर सेक्टर 11 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, लकी पत्नी गौरव विश्वास निवासी हरीनगर हावड़ा पश्चिम बंगाल, अभिनव शर्मा पुत्र ग्यादिन शर्मा निवासी चेतन देव कुटिया कनखल हरिद्वार, नीरज पुत्र राजू निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और आकाश पुत्र सुनील निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी महिलाओं ने खुलासा किया कि वह सैक्स रैकेट को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप बनाकर संचालित कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सैक्स रैकेट का खुलासा करने वालीे टीम में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, एंटी हा्यूमन टैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, महिला हेड कांस्टेब हेमलता पांडे, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल जसवीर, महिला कांस्टेबल अनीता राव और महिला कांस्टेबल सीमा चौधरी शामिल रही।
