डीएम व सीडीओ समेत अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना
एसडीएम की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने किया ऋषिकेश एम्स रेफर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तेज रफ्रतार डंपर ने सोनाली पुल के पास लक्सर एसडीएम की कार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एसडीएम कार चालक की मौत हो गयी। जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस व प्रशसनिक अधिकारी तत्काल मौके पर रवाना हो गये। घायल एसडीएम को उपचार के लिए रूड़की के एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल एसडीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों ने एसडीएम की हालत देखते हुए उनको उपचार के लिए हॉयर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने गाडी चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया अपनी सरकारी बोलेरो कार से हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रही थी जैसे ही सोनाली पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्रतार डंपर ने एसडीएम कार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एसडीएम के कार चालक गोविन्द की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना से क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल एसडीएम को कार से निकाल कर उपचार के लिए तत्काल रूड़की के निजी हाॅस्पिटल भेजा गया। जहां पर चिकित्सको की एक टीम घायल एसडीएम के उपचार में जुट गयी।
घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर डीएम विनय शंकर पाण्डे, सीडीओ सौरभ गहरवार समेत अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। डीएम, सीडीओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने रूड़की के विनय विशाल हाॅस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल एसडीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि घायल एसडीएम की स्थिति को देखते हुए उनको उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि लोगों ने आरोपी डम्पर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
