गले से सोने की चेन व जेब से 5 हजार ले जाने का आरोप
कोतवाली नगर पुलिस ने किया दो भाईयों समेत अन्य पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लॉज स्वामी ने दो भाईयों समेत अन्य पर गाली गलोच व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा सोने की चेन व पांच हजार उड़ा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मयंक शर्मा पुत्र स्व. गंगा प्रसाद शर्मा निवासी लाॅज गंगा लहरी जोधमल रोड विष्णु घाट हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। लाॅज स्वामी मंयक शर्मा ने तहरीर में लिखा हैं कि 23 अप्रैल की रात को कुछ लोग उसके होटल में आकर वहां ठहरे यात्रियों से गाली गलोच कर रहे थे। जिनका शोर सुनकर वह भी अपने कमरे निकल कर बाहर आया। आरोप हैं कि उन लोगों ने उसके साथ भी गाली गलोच शुरू कर दी।
जब उसने मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिन्होंने उसको जमीन पर लेटा-लेटा कर जमकर पीटा। जिससे वह होशो हवास खो बैठा। आरोप हैं कि दोनों भाई उसके गले से सोने की चेन व जेब में रखे पांच हजार रूपये भी उड़ा ले गये। जिन्होंने जाते वक्त धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो तूझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें।
जिसकारण वह घटना की शिकायत पुलिस से नहीं कर सका। जब सुबह उसको अच्छी तरह होश आया और उसने मारपीट करने वाले लोगों की जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि उसके साथ मारपीट करने वाले दो भाई मंयक गौतम और मयुर गौतम व उसके अन्य साथी थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
