
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौपा
पुलिस की दूसरे भाई की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार दिन पूर्व सतनाम साक्षी घाट से डूबे दो भाईयों में से पुलिस ने किशोर का शव रानीपुर झाल से बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे के शव की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।
बताते चले कि 05 अप्रैल की दोपहर को राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल निवासी पांच बच्चे गंगा में स्नान के लिए प्रेमनगर आश्रम चौराहे के समीप स्थित सतनाम साक्षी घाट पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि जिनमें ट्यूब पर तैरते वक्त ट्यूब पलटने से एक किशोर नैतिक पुत्र मनीष राणा उम्र 13 वर्ष डूब गया था। जिसको बचाने का प्रयास उसके बडे भाई हर्ष उम्र 17 वर्ष ने किया था। लेकिन वह भी छोटे भाई के साथ तेज बहाव के चलते गहरे पानी में समा गये थे। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। सूचना पर कनखल पुलिस व जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों की देर शाम पुल जटवाड़ा ज्वालापुर तक तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था।
कनखल पुलिस और जल पुलिस लगातार डूबे दोनों भाईयों की तलाश में जुटी थी और रानीपुर झाल पर भी नजर रखी जा रही थी। पुलिस को रानीपुर झाल से सूचना मिली कि एक बच्चे का शव झाल में अटका हुआ है। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान नैतिक पुत्र मनीष राणा के तौर पर हुई। पुलिस ने परिजनो को नैतिक का शव मिलने की सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर पुलिस ने सभी औपचारिकता पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन अभी बडे भाई हर्ष का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उसपर भी बराबर नजर बनाये हुए है।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि गंगा में डूबे दो भाईयों में से एक किशोर नैतिक का शव रानीपुर झाल से बरामद कर लिया गया हैं। जबकि दूसरे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।