
एचआरटीए ने की 15 दिनों मे 36 के खिलाफ सील की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण तथा अवैध कब्जों को गम्भीरता से लेेते हुए कडी कार्यवाही की जा रही है। आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विगत 15 दिनों के भीतर अब तक 36 अवैध सम्पत्तियों के खिलाफ सील की कार्यवाही की गयी हैं, जिनमें से 16 अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के हैं।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों व सम्पतियों के सील किये जाने के परिणामरूप 14 अवैध निर्माण पूर्ण रूप से बन्द किये जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र व शमन आवेदन प्राधिकरण को प्राप्त हुये हैं।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने यह भी अवगत कराया कि अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की मुहिम के तहत आगामी 08 अप्रैल को सुमन नगर एवं ज्वालापुर क्षेत्र में 06 अवैध निर्माण व प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिये चिह्नित कर लिया गया है। जिस पर आगामी 08 अप्रैल को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।