दोनों पीडिताओं ने कराया सम्बंधित थानों में मुकदमा
अप्राकृतिक दुष्कर्म का पति पर लगाया दिल्ली की महिला ने आरोप
नशीली ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म का आरोप ज्वालापुर की महिला ने लगाया
दोनों मुकदमें ट्रासफर होकर कोतवाली नगर पहुंचे, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग पीडिताओं के मुकदमें ट्रासफर होकर हरिद्वार पहुंचे दुष्कर्म करने तथा विरोध् करने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले दर्ज किये है। जिनमें एक मामला दिल्ली से शून्य में दर्ज होकर हरिद्वार पहुंचा हैं जिसमें पीडिता ने अपने ही पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने तथा मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरा मामला कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दर्ज कर कोतवाली नगर में ट्रासफर किया है। पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि अयानगर नई दिल्ली निवासी एक महिला ने फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। पीडिता ने तहरीर में लिखा हैं कि उसका पति प्रवीन उसको हरिद्वार धुमाने के लिए ले गया था। जहां पर शिवमूर्ति के समीप एक होटल में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जिसका विरोध् करने पर पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर शून्य में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली नगर हरिद्वार ट्रासफर का दिया। चूंकि घटना स्थल पीडिता ने कोतवाली नगर क्षेत्र दर्शाया है। पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से ट्रासफर होकर आये मुकदमें को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीडिता को बयान दर्ज करने तथा घटना स्थल की सत्यता का पता लगाने के लिए बुलायेगी।
वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर निवासी एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की हैं कि हिमांशु उर्फ हिमांनी भारद्वाज पुत्र राजकुमार निवासी अज्ञात ने उसको झांसा देकर हरिद्वार के एक होटल में ले गया। जहां पर हिमांशु ने उसको नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसको पीते ही बेहोश हो गयी। जिसका फायदा उठाकर हिमांशु ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब होश आया और उसके साथ हुए गलत काम की अहसास हुआ तो उसके विरोध करने पर हिंमाशु ने उसको जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले को कोतवाली नगर ट्रासफर कर दिया। पुलिस ने ज्वालापुर से ट्रासपफर होकर पहुंचे मामले को भी कोतवाली नगर में दर्ज कर जांच शुरू कर उसको भी बयान के लिए बुलाये जाने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्रतारी की जाएगी।
