दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद माफिया के नाम से मिली धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद माफिया के नाम पर सिडकुल फैक्ट्री स्वामी से पांच लाख की रंगदारी मांगने व मौत के घाट उतरने की धमकी दी गयी है। पीडित के पिता की ओर से सिडकुल थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया सिडकुल स्थित बांके बिहारी फैक्ट्री के स्वामी अमित पवार निवासी गणेशपुरम कनखल के पास 22 मार्च को एक अज्ञात फोन नंबर से काॅल आई काॅलर ने फैक्ट्री स्वामी को अपना परिचय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना के रूप में देते हुए पांच लाख देने की मांग की गयी, नहीं देने पर गोली से उड़ाने की धमकी दी। फैक्ट्री स्वामी ने घर पहुंच कर अपने पिता वीरेंद्र सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी।
परिजनों ने रंगदारी की धमकी को एक सिरे से नकार दिया, एक सप्ताह में तीन बार रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री स्वामी के पिता वीरेंद्र सिंह पुत्र दीप चंद ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर अज्ञात काॅलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुुलिस ने तहरीर के आधार पर काॅलर की डिटेल खंगालने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
