महिला तस्कर से 44.5 ग्राम स्मैक, इलेक्टोनिक तराजू बरामद
पुलिस व सीआईयू की सयुंक्त टीम को मिली सफलता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम क्षेत्र से एक महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से महिला तस्कर से लाखों की कीमत की स्मैक व इलेक्टोनिक तराजू बरामद किया है। बताया जा रहा हैं कि पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस से साझा की है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको आज मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला स्मैक तस्कर रेगुलेटर पुल मार्ग से क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। जिसके पास भारी मात्रा में स्मैक हैं। इस सूचना पर पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर के साथ अन्य सहयोगी होने आंशका को देखते हुए सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट से सूचना को सांझा किया। जिसपर पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने रणनीति के तहत महिला स्मैक तस्कर को दबोचने के लिए रेगुलेटर पुल पर जाल बिछा दिया। सूचना के आधार पर बताये गये हुलिये की महिला आती देखी गयी तो पुलिस व सीआईयू टीम ने उसको दबोच लिया।
जिसके पास से पुलिस ने 44.5 ग्राम स्मैक व इलेक्टोनिक तराजू बरामद किया। पुलिस व सीआईयू टीम ने महिला स्मैक तस्कर के आगे पीछे उसके सहयोगियों की सम्भावना को देखते हुए संघन सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन पुलिस को महिला स्मैक तस्कर के अलावा कोई ओर हाथ नहीं लगा। पुलिस व सीआईयू टीम महिला तस्कर को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने अपना नाम दिलशादा निवासी पिरान कलियर हरिद्वार बताते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस व सीआईयू टीम से साझा की है। महिला तस्कर से बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत करीब पांच लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
