बिजली का बिल ठीक कराने के नाम पर मांगे थे पांच हजार
विभाग में शिकायत करने पर नहीं हो रही थी सुनवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बिजली का बिल ठीक कराने के नाम पर पांच हजार न देने पर संविदा कर्मी ने मीटर जला दर्शायाते हुए परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित के विभाग में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई न होने तथा संविदा कर्मी की दादागिरि से परेशान होकर सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि ग्राम हजारा ग्रंट निवासी मुशर्रफ पुत्र अब्दुल वाहिद ने अपने घर 6 माह पूर्व बिजली का कनेक्शन लिया था, बिजली कनेक्शन होने के बाद उसका बिल आया तो उसके पैरों की तले के जमीन खिसक गई, बिल का भुगतान 33 हजार का था। मुशर्रफ ने विभाग में संविदा में काम करने वाले कर्मचारी जांबाज पुत्र कुर्बान निवासी कोटा मुरादनगर कलियर से संपर्क किया, मीटर रीडिंग के हिसाब से बिल करीब ढाई हजार रुपए का था।
संविदा कर्मचारी ने बिल ठीक करने के नाम पर उससे पांच हजार की मांग की। मुशर्रफ ने संविदा कर्मचारी को सुविधा शुल्क देने से मना कर दिया, तो उसने विभागीय कार्यवाही करते हुए मुशर्रफ के बिजली का मीटर को जला हुआ दर्शा दिया। संविदा कर्मचारी की इस हरकत को लेकर मुशर्रफ ने विधुत विभाग के आला अधिकारियों के पास पहुंच कर कई बार शिकायत दर्ज कराई पर उसकी विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो पाई। जिसकी जानकारी लगते ही संविदा कर्मचारी ने पीडित के साथ गाली गलौज कर मारपीट की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संविदा कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
