अपराधियों को छुड़वाने के नाम पर पैसे मांगने के आरोप
आरोप: घी प्रकरण के एक आरोपी की पत्नी से 40 हजार वसूले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाने की जगजीतपुर चौकी इन दिनों दलालों का अड्डा बनकर उभरी है। आरोप है कि जहां पर अपराधियों को छुड़वाने के नाम पर वहां मंडराते युवकों द्वारा परिजनों से मुंह मांगी रकम मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जगजीतपुर पुलिस ने देहरादून के देशी घी व्यापारी से धेखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया था। आरोप हैं कि दोनों आरोपियों को चौकी से छुड़ाने के नाम पर दो युवकों ने परिजनों से मुंह मांगी रकम मांगी गयी थी। जिसमें दोनों दलाल एक आरोपी की पत्नी से 40 हजार की रकम वसूलने में कामयाब भी रहे। लेकिन दूसरे आरोपी के परिजन दलालों के झांसे में नहीं आये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस ने रविवार को देहरादून के देशी घी के व्यापारी से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों ऋषभ निवासी शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार और विकेश निवासी कनखल बताते हुए खुलासा किया को गिरफ्रतार कर माल बरामदगी का खुलासा किया था। आरोप हैं कि जगजीतपुर चौकी के बाहर मंडराते हार्षित उर्फ हर्ष और अंकित नाम के दो युवकों ने दोनों आरोपियों को चौकी से छुड़वाने के नाम पर उनके परिजनों से मुंह मांगी रकम मांगी गयी थी।
बताया जा रहा हैं कि दलाल बने दोनों युवकों ने आरोपियों के परिजनों को विश्वास में लेते हुए भरोसा दिलाया था कि वह उनके लोगों को चौकी से छुड़वा सकते है। आरोप हैं कि जिसके एवज में हार्षित उर्फ हर्ष और अंकित ने ऋषभ के परिजनों से 60 हजार और विकेेश की पत्नी से 50 हजार की डिमांड की थी। बताया जा रहा हैं कि ऋषभ के परिजनों ने दलालों के सामने शर्त रखी कि वह पैसा तभी देगें, जब उनका सदस्य को छोड़ा जाएगा।
लेकिन विकेश की पत्नी ने दोनों दलालों कें झांसे में आकर 10-10 हजार नगद और 20 हजार अंकित के एकाउंड में ट्रांसफर किया गया। बताया जा रहा हैं कि दलालों के पास 40 हजार की नगदी पहुंचने के बाद वह दोनों चम्पत हो गये। आरोपियों के परिजन दलालों के भरोसे थाने में डेरा डाले रहे, लेकिन जब आरोपी जेल चले गये तो उनको समझते देर नहीं लगी कि उनके लोगों को छुड़वाने के नाम पर धोखा हुआ है।
